बेखौफ पत्रकारिता के लिए याद रहेंगे, पंडित उपेंद्र तिवारी,जिला के पत्रकारों के द्वारा श्रद्धांजलियों का लगा तांता।

बेखौफ पत्रकारिता के लिए याद रहेंगे, पंडित उपेंद्र तिवारी,जिला के पत्रकारों के द्वारा श्रद्धांजलियों का लगा तांता।

शहाबुद्दीन अहमद/ बेतिया।

पश्चिम चंपारण जिला के पत्रकारिता जगत के पितामह ,पंडित उपेंद्र तिवारी के निधन से पत्रकारिता जगत के एक युग का अंत हुआ।आम और खास के लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाले सबकी बातों को बहुत गौर से सुनने के बाद अच्छी सुझाव भी दिया करते थे। ऑपरेशन ब्लैक पेंथर और पश्चिम चंपारण को मिनी चंबल घोषित होने के दौर में भी ,दस्यु सरगनाओं और प्रशासन से निडर होकर पत्रकारिता धर्म को निभाने वाले स्वर्गीय तिवारी , वर्षो तक याद किए जाएंगे,किसी के साथ पहली मुलाकात में ही प्रभावित करने वालो में थे।इस दुःख की घड़ी में ,मैं और सभी पत्रकार बंधु, के अलावा मेरी पार्टी, भाकपा माले व समर्थक उनके परिवार के दुःख में सहभागी है। दिवंगत उपेंद्र तिवारी की आत्मा को शांति मिले, इस मौके पर जिले के सभी पत्रकार बंधुओं ने  विन्रम श्रर्द्धांजली दी।

Post a Comment

0 Comments