कटोरिया में वैक्सीन लगाने का ड्रैरन

कटोरिया में वैक्सीन लगाने का ड्रैरन

 कटोरिया में वैक्सीन लगाने का ड्रै रन


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 कटोरिया बाजार के थाना रोड स्तिथ आदर्श मध्य विद्यालय में शुक्रवार को कोरोना के टिकाकरण से पहले वैक्सीन लगाने का ड्रै रन किया गया। जिसमें आशा कार्यकर्ता को केंद्र के गेट पर नाम मिलान कर हाथ को सेनिटाइज करने के बाद प्रतीक्षा कक्ष में भेजा गया। जहां से उन्हें कोविड -19 टिकाकरण कक्ष में सत्यापन के बाद टीका लगाया गया और आधे घंटा कक्ष में विश्राम करने को कहा गया। बताया कि टीकाकरण के बाद कभी प्रतिकूल प्रभाव जैसे उल्टी, सिरदर्द या चक्कर आ सकता है। ऐसी स्थिति में मरीज को कक्ष में मौजूद एएनएम और आशा से सम्पर्क करना है। साथ ही टीकाकरण की दूसरी खुराक का समय एवं स्थान मरीज को मैसेज के माध्यम से बताये जाने की बात कही। वहीं मरीज को टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये हाथ धोने, सेनिटाइजर का उपयोग करने, मास्क पहनने को कहा गया। इस दौरान बांका सदर अस्पताल के डीआईओ डॉ योगेंद्र मंडल ने पहुंचकर ड्रै रन का निरीक्षण किया। मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ बिनोद कुमार, डॉ कृपा सिन्धु, स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी, डाटा ऑपरेटर सूरज कुमार, एएनएम स्नेहलता कुमारी, चंपा कुमारी, डब्ल्यू एच ओ से योगेंद्र कुमार, यूनिसेफ से प्रभाष कुमार, सहायक सचिदानंद सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद थीं।

Post a Comment

0 Comments