बांका(रजौन):कोविड-19 कोरोना का खतरा से जनमानस उबर नहीं पा रहे हैं।इस बीच प्रखंड में बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है।जिस से लोगों में भय- दहशत और बढ़ा दी है।प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अस्वाभाविक रूप से कौवा मरने का दृश्य देखा जा रहा है।शुक्रवार को रजौन बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय के पास तीन कौवा मरा दिखा।बीते दिनों भी सुहानी गांव में भी कई कौवा के मरने की पुष्टि की गई थी।बाजार वासियों ने बताया कि क्षेत्र में पक्षियों की अस्वाभाविक मौत के कारण लोगों में बर्ड फ्लू की आशंका हो गया है।कौवा मरने की सूचना पर प्रखंड पशुपालन अधिकारी डॉ.राकेश कुमार भारती ने पहुंचकर जांच किया।साथ ही बताया की बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए जांच के लिए सैंपल को बांका भेज दिया गया है।सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...