फुटबाल का आयोजन।

फुटबाल का आयोजन।


नरकटीयागंज/रिजवान। स्वामी विवेकान्द खेल महोत्सव के दूसरे दिन महिला फुटबाल मुकाबले में मंगलवार को छपरा की टीम ने समस्तीपुर टीम को 6-1 से परा जीत कर सेमी फाइनल में जगह बना ली।मैच में मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार समस्तीपुर की खिलाड़ी भारती कुमारी को मिला।बेस्ट इलेवन का पुरस्कार छपरा की छठी कुमारी ने प्राप्त किया।मैच के मुख्य अतिथि नप सभापति राधेश्याम तिवारी  ने कहा कि दोनो ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है।हालाकि एक टीम को हारना ही पड़ता है।हारने वाली टीम को जीतने वाली टीम से सबक लेकर आगे की तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों की सराहना की। इस अवसर पर टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद,सचिव सुनील वर्मा,श्याम पंडित समेत तमाम दर्शक मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments