परिवार विकास अभियान पखवारा का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

परिवार विकास अभियान पखवारा का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

 बांका (रजौन): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को मिशन परिवार विकास अभियान पखवारा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार ने किया है। इस अभियान की शुरुआत के उपरांत आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई।बैठक में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि यह पखवारा 31 जनवरी तक चलेगा।आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन से संबंधित महिला बंध्याकरण,पुरुष नसबंदी, कॉपर टी,गर्भनिरोधक इंजेक्शन, गर्भनिरोधक गोलियां,कंडोम आदि के बारे में जानकारी देते हुए गांव टोले के लोगों को ग्रामीण स्तर पर प्रेरित कराते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रदत्त सुविधाएं का लाभ लेने के लिए कहा गया है।इस पखवाड़े में लोग अधिक से अधिक महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी करवाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को कहा गया है। इस मौके पर डॉ.मु.कलीम शाह अहमद,बीएचएम राजेश रंजन,यूनिसेफ विक्रम कुमार, कुष्ठ पर्यवेक्षक राजेश हेंब्रम,परिवार नियोजन सलाहकार परुनुपम, आईसीटी कोऑर्डिनेटर गोविंद कुमार,डीएम संजीव कुमार, चंद्रशेखर चौधरी,जितेश कुमार झा सहित प्रखंड के सभी 198 आशा कार्यकर्ता,आशा फैसिलिटेटर आदि उपस्थित थे।


रिपोर्ट कुमुद रंजन राव


Post a Comment

0 Comments