बांका(रजौन): मुख्य सड़क मार्ग धौनी हाट स्थित बहुचर्चित टिंकू सिंह लाइन होटल को पुलिस प्रशासन ने कैंप करते हुए बुलडोजर चलाकर होटल को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है।सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने बताया धौनी - बामदेव पंचायत अंतर्गत मड़नी गांव के रवि कुमार सिंह सरकारी जमीन को अतिक्रमण करते हुए वर्षा से होटल चलाने से संबंधित याचिका दायर की थी। जिसे जिला से प्राप्त काफी संख्या में पुरुष एवं महिला सशस्त्र बलों के सहयोग से अधिक्रमित भू-भाग को पर्याप्त मात्रा में मजदूर एवं बुलडोजर के सहारे से मुक्त करा लिया गया है।अतिक्रमण मुक्त कराने के पूर्व सीओ ने अंचल अमीन सुरेंद्र प्रसाद राव द्वारा राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार द्वारा अधिक्रमित भूभाग की मापी कराई गई। इस मौके पर अवर निरीक्षक मु. आफताब आलम,अंचल नाजिर,संतोष कुमार,जनसहायक अरविंद कुमार के अलावे वादी रवि कुमार सिंह प्रतिवादी टिंकू होटल ऑनर टिंकू उर्फ मिथिलेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।टिंकू होटल ऑनर ने बताया कोर्ट एवं प्रशासन के आदेश पर स्वयं मजदूरों के सहारे 17 जनवरी से ही अधिक्रमित भूभाग को हटा रहे थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...