इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा एक से, उत्तर पुस्तिका का मिलान में जुटे शिक्षक

इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा एक से, उत्तर पुस्तिका का मिलान में जुटे शिक्षक

 बांका(रजौन): इंटरमीडिएट कला विज्ञान एवं वाणिज्य की सिद्धांतिक परीक्षा एक फरवरी से होने जा रही है।इंटर सैद्धांतिक परीक्षा का सेंटर इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौनी को भी बनाया गया है। मंगलवार को जायजा लेने के क्रम में विद्यालय एचएम कुमार दिनकर अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ इंटरमीडिएट बिहार बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए उत्तर पुस्तिका का मिलान करवा रहे थे।सेंटर केंद्रधीक्षक सह एचएम कुमार दिनकर ने बताया इंटर की सैद्धांतिक परीक्षा एक से 13 फरवरी एवं मैट्रिक की परीक्षा 17 से 23 फरवरी के बीच होने जा रही है।धौनी इंटर स्तरीय हाई स्कूल से मैट्रिक के 419 छात्र छात्राओं में से 379 के बीच प्रवेश पत्र का वितरण करा दिया गया है।इंटरमीडिएट में 215 परीक्षार्थी ने फार्म भरा है।

रजौन से कुमुद रंजन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments