10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर धर दबोचे गए

10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर धर दबोचे गए



बांका (रजौन):सोमवार को रजौन थाने की पुलिस ने संझा श्यामपुर के समीप से छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर राजेश कुमार साह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया।शराबबंदी के बाद भी शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर उक्त जगह छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ  राजेश कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया।मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments