बांका (रजौन): इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरे दिन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर 1460 में से 1444 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन प्रथम पाली में गणित द्वितीय पाली में भूगोल की परीक्षा ली गई।प्रथम पाली में डीएन सिंह कॉलेज में 93 मे द्वितीय पाली में 404 में चार सौ, एसएसपीएस प्रथम पाली 25 में 23, दूसरी पाली 196 में 195 लड़कियों ने परीक्षा दी है।इस प्रकार राष्ट्रीय उच्च धौनी परीक्षा केंद्र प्रथम पाली 356 में 355, द्वितीय पाली 147 में 143 तथा आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी केंद्र पर प्रथम पाली 239 में 235 एवं द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या शून्य थी।इस प्रकार चारों केंद्रों पर प्रथम पाली 713 में 706 एवं द्वितीय पाली 747 में 738 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।डीएन सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर केंद्र के प्रवेश द्वार पर कोविड-19 सरकारी एवं विभागीय गाइडलाइन का बिना पालन करते हुए परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश कराते हुए देखे जा रहे थे।पूछने पर केंद्रधीक्षक सह कॉलेज प्राचार्य प्रो.जीवन प्रसाद सिंह,प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा, सीडीपीओ सुनीता कुमारी,अवर निरीक्षक उमेश कुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि परीक्षार्थियों का प्रवेश के क्रम में थर्मल स्कैनिंग का दायित्व सीएचसी को दिया गया है। मंगलवार को दोनों पाली के क्रम में कोई भी एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी थर्मल स्कैनिंग सेनीटाइज करने के लिए नहीं आई हुई थी। इस कारण बिना थर्मल स्कैनिंग लिए परीक्षार्थियों को अंदर जाने के लिए प्रवेश दिया जा रहा था। पीएचसी बीएचएम राजेश रंजन ने बताया कि डीएन सिंह कॉलेज सहित चारों परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है।सीएचसी प्रभारी ने बताया डीएन सिंह कॉलेज में एएनएम प्रियंवादा,एसएसपीएस विमला सिन्हा,धौनी हाई स्कूल प्रियंका एवं आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज नीलू की प्रतिनियुक्ति की गई है।सीएचसी प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिलने पर डीएन सिंह कॉलेज केंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम प्रियंवादा को कई बार मोबाइल किया गया।स्विच ऑफ रहने की स्थिति में स्पष्टीकरण पूछते हुए अब्सेंट किया जा रहा है।इंटर परीक्षा के दूसरे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने प्रथम पाली के क्रम में चारों केंद्रों पर पहुंच कर जायजा लिया है।बुधवार को प्रथम पाली में केमिस्ट्री एवं द्वितीय पाली में इंग्लिश की परीक्षा ली जाएगी।कदाचार शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए धौरैया बीडीओ अभिनव कुमार,सीओ निलेश कुमार चौरसिया,बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा,बीएसओ प्रमोद कुमार,बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह,सीडीपीओ सुनीता कुमारी केंद्रों पर कैंप कर रहे थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...