कटोरिया में 14 ओवरलोडिंग ट्रक एवं हाईवा को जप्त किया
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
ओवरलोडिंग के चलते मुख्य सड़क मार्गों की स्थिति बिगडते देखते हुए बिहार सरकार के निर्देश पर सभी जिलों के खनन पदाधिकारी एवं परिवहन पदाधिकारियों को ओवरलोडिंग रोक लगाने का निर्देश दिया गया हें। उस आदेश को पालन करते हुए बीते रात्रि कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर ओवरलोडिंग वाहनों की जांच की गई। जिसमें मौके पर 14 वाहन ट्रक एवं हाईवा को जप्त किया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी अशोक कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान कर रहे थे ।इनके अलावा जिला मोटरयान निरीक्षक मिशांत कुमार, कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत एवं पुलिस वालों के जवान इस छापामारी दल में शामिल थे। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान से पुछने परने पर बताया कि ओवर लोडिंग वाहन मालिकों को जुर्माना वसूल कर गाड़ी को छोड़ा जाएगा। कई बार वाहन मालिकों को चेतावनी भी दी गई थी ,इसके बावजूद भी वाहन मालिक अपने मनमाने पर अड़े रहे ।जिसका खामियाना उन्हें भोगना ही पड़ेगा। रात करीव 10 बजे से सुबह 7 बजे तक सभी पदाधिकारियों ने वाहनों की जांच की। जिला खनन पदाधिकारी ने कहां की ओवरलोडिंग वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार छापामारी कर वाहनों को जप्त की जाएगी। सभी जप्त ट्रक एंव हाईवा को जिला परिषद के कैंपस में रखा गया है। इस कार्रवाई से वाहन मालिक एवं वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...