बांका(रजौन):बांका:बीते 18 फरवरी को राजावर पंचायत के चकमहमूद - नियामतपुर गांव में शराबबंदी कानून लागू रहने के बाद बर्षों से जहरीले टेबलेट से बनाई जा रही शराब मामले में झंझट टाइम अखबार में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होते रहने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। आनन-फानन में 14 ज़हरीले शराब बनाने वालों पर दरोगा गणेश कुमार सिंह ने मामला दर्ज कराई है।चौथे दिन रविवार को प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने काफी संख्या में सशस्त्र बलों के सहयोग से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी में लगी हुई है।समाचार प्रेषण तक सघन छापेमारी के क्रम में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही गई है। चकमहमुद- नियामतपुर शराब बनाने,बिक्री करने तथा बैठ कर पियाकी कराने आदि के मामले में शनिवार की देर शाम एसडीपीओ दिनेश चंद श्रीवास्तव,प्रशिक्षु डीएसपी पुलिस इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष ने उक्त दोनों गांव पहुंचकर जहरीले शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी की थी।इस क्रम में सभी शराब बनाने वाले तस्कर घर छोड़कर फरार था।जिसके बाद दरोगा गणेश कुमार सिंह के बयान पर उक्त गांव निवासी दुखी मंडल, पत्नी,विराज शर्मा,धीरज शर्मा,चंदन शर्मा,विपिन मंडल, कांग्रेस मंडल,धुरू मंडल गुलशन मंडल ,कमलेश शर्मा,सरवन शर्मा,संदीप मंडल,विजय मंडल,अजय मंडल सहित 14 लोगों के विरुद्ध जहरीली शराब मामले में थाने में मामला दर्ज किया गया।मालूम हो 18 फरवरी को उक्त गांव के ग्रामीणों ने सौ की संख्या में शराब बनाने वाले के घरों पर धावा बोलकर शराब नष्ट कर दिया था।ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पुलिस ने 75 लीटर शराब को नष्ट कर 15 लीटर शराब,दो थैले में जहरीले टिकिया आदि बरामद कर थाना लाया गया था।ग्रामीणों ने पुलिस और स्थानीय मीडिया कर्मियों को बताया था कि करीब 40 घरों में उक्त जगह शराब बनाई जाती है।इसके बाद सौ ग्रामीणों ने 19 फरवरी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन शराब बेचने वालों के ऊपर कार्रवाई के लिए दिया गया था।ग्रामीणों द्वारा आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने पहले सिर्फ एक ही शराब कारोबार दुखी मंडल को आरोपित किया था।लगातार अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आते हुए एक क्या स्थान पर 14 शराब कारोबारियों को आरोपित किया गया है।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी में लगी हुई है।शेष और सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...