लूटी गई वाइक को प्रशिक्षु डीएसपी ने 18 घंटे के अंदर लावारिस अवस्था करसानी गांव स्थित नपकी बांध से की बरामद

लूटी गई वाइक को प्रशिक्षु डीएसपी ने 18 घंटे के अंदर लावारिस अवस्था करसानी गांव स्थित नपकी बांध से की बरामद

बांका (रजौन):परघड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत चकपरासी गांव के विकास यादव वाइक गुरुवार की देर शाम करसानी- भवानीपुर सड़क मार्ग पर लीलातरी मोड़ के समीप तीन व्यक्तियों ने छिनतई करते हुए  लूट लिया था।वाइक छीनने के क्रम में एक व्यक्ति करसानी गांव के जितेंद्र कुमार को पहचान भी लिया गया था।वाइक ऑनर विकास यादव ने जितेंद्र कुमार सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया था।प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार एक्शन मुड में आते कोई छापेमारी शुरू कर दी थी।इसी बीच शुक्रवार को करीब दो बजे अपराहन करसानी नपकी बांध के समीप से छिनी गई वाइक को लावारिस अवस्था में बरामद कर ली है।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया विधि सम्मत कार्रवाई के उपरांत वाइक ऑनर को वाइक से संबंधित आवश्यक कागजात जांच उपरांत ऑनर को सुपुर्द शाम कर दी गई है।लावारिस अवस्था में वाइक बरामद के क्रम में पंचायत के सरपंच विष्णु देव हरिजन,सूचक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments