इंटर की परीक्षा सम्पन्न,अंतिम दिन सिर्फ प्रथम पाली में 20 में 19 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

इंटर की परीक्षा सम्पन्न,अंतिम दिन सिर्फ प्रथम पाली में 20 में 19 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

बांका (रजौन) : इंटरमीडिएट परीक्षा के 12 वें व अंतिम दिन शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों में आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी छोड़कर तीन केंद्रों पर मात्र पहली पाली में 20में से 19परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में डीएन सिंह कॉलेज प्रथम पाली नौ में आठ,एसएसपीएस प्रथम पाली आठ में आठ,राष्ट्रीय उच्च धौनी परीक्षा केंद्र प्रथम पाली तीन में तीन परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।इस प्रकार चार केंद्रों पर शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त वातावरण में इंटर की परीक्षा संपन्न हो गई है।इंटर की परीक्षा के क्रम में एक से 13 फरवरी तक में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए हैं।शांतिपूर्ण परीक्षा के नियमित धौरैया बीडीओ अभिनव कुमार,सीओ निलेश कुमार चौरसिया,बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा,बीएसओ प्रमोद कुमार,बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह,सीडीपीओ सुनीता कुमारी चारों केंद्र के केंद्र अधीक्षक प्रो.जीवन प्रसाद सिंह, नवादा बाजार इंटर स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एचएम विनोद कुमार,आरएसजे चौधरी कॉलेज प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी,धौनी हाई स्कूल एचएम कुमार दिनकर शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त वातावरण परीक्षा के लिए कैंप करते रहे।मालूम हो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने जा रहे हैं मैट्रिक की परीक्षा इन्हीं चारों केंद्रों पर 17 से 24 फरवरी तक होने जा रही है।इंटर की तरह मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त वातावरण में कराने के लिए केंद्र अधीक्षकों का बैठक जिला हेड क्वार्टर में प्रारंभ हो गया है।
रिपोर्ट:कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments