बांका (चांदन):देवघर-चांदन पक्की सड़क पर सीओ द्वारा एक जुगाड़ गाड़ी सन्देह के आधार पर रोक कर उसकी जांच में बड़ी संख्या में बिशेष बॉक्स से 212 बोतल शराब बरामद किया गया।चालक सीओ को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि वे रोजाना की तरह अपने आवास देवघर से अपने कार्यालय आ रहे थे।बिहार सीमा में प्रवेश करने के बाद करुआ पाथर बेरियर पर उनकी नजर देवघर से कटोरिया की ओर जा रही एक जुगाड़ गाड़ी पर पड़ी जिसपर उन्हें शंका होने पर उसे रोकने का इशारा किया।पूछताछ के लिए बुलाने पर वह बहाना कर वहां से भाग निकला।जिससे सीओ का संदेह और बढ़ गया।फिर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार को सूचना देकर वहां बुलाया गया। थानाध्यक्ष के आने के बाद जुगाड़ गाड़ी की जांच किया गया। जिसमें पूरे जुगाड़ गाड़ी में एक बिशेष प्रकार का बॉक्स बना कर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपा कर रखा गया था।शराब के बाद जुगाड़ गाड़ी पर ढक्कन के रूप में प्लायउड, फिर पुआल और सबसे ऊपर एलबेस्ट्स रखा गया था। सभी को उतार कर जांच करके शराब को बाहर निकाला गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त बरामद किए गए शराब एवं जुगाड़ गाड़ी के मालिक पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा जबकि चालक शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे।गाड़ी में बने तहखाने के अंदर एंपियर ब्लू 11 बोतल 750 एमएल, किंगफिशर 139 बोतल, मैकडोल 75 एमएल का 48 बोतल ,बकार्डी 2 बोतल 750 एमएल और मेकडवेल 12 बोतल 750 एमएल का बरामद किया गया।जिसका वजन 106 लीटर बताया जाता है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...