इंटर की परीक्षा में तीसरे दिन रसायन और अंग्रेजी की ली गई परीक्षा,चार केंद्रों पर 2294 में से 2262 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

इंटर की परीक्षा में तीसरे दिन रसायन और अंग्रेजी की ली गई परीक्षा,चार केंद्रों पर 2294 में से 2262 परीक्षार्थियों ने लिया भाग


बांका (रजौन): इंटरमीडिएट की परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर 2294 में से 2262 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में रसायन द्वितीय पाली में कला अंग्रेजी की परीक्षा ली गई।प्रथम पाली में डीएन सिंह कॉलेज में 169, द्वितीय पाली में 547 में 541, एसएसपीएस प्रथम पाली  41में 38,दूसरी पाली 343में 336 लड़कियों ने परीक्षा दी है।इस प्रकार राष्ट्रीय उच्च धौनी परीक्षा केंद्र प्रथम पाली 384में 382, द्वितीय पाली 276 में 268 तथा आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी केंद्र प्रथम पाली 263 में 258एवं द्वितीय पाली 271 में से 270 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।इस प्रकार चारों केंद्रों पर प्रथम पाली 857 में 847 एवं द्वितीय पाली 1437 में 1415 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।दैनिक चंपारण नीति में प्रकाशित खबर को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइज की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई थी। चारों केंद्रों पर नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ अशोक कुमार ने पहुंचक जायजा लिए है।गुरुवार को प्रथम पाली में साइंस एवं वाणिज्य इंटर छात्र -छात्राओं अंग्रेजीएवं द्वितीय पाली में इतिहास की परीक्षा ली जाएगी।कदाचार शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए धौरैया बीडीओ अभिनव कुमार,सीओ निलेश कुमार चौरसिया,बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा,बीएसओ प्रमोद कुमार,बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह,सीडीपीओ सुनीता कुमारी केंद्रों पर लगातार कैंप कर रहे हैं।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments