सड़क दुर्घटना मामले में पिता के बयान पर मामला दर्ज

सड़क दुर्घटना मामले में पिता के बयान पर मामला दर्ज

 
बांका (रजौन):बीते मंगलवार देर  शाम मुख्य सड़क मार्ग टेकनी गांव स्थित नया टोला मघाय के समीप बेलगाम ट्रक से कुचलकर 12 वर्षीय छात्र हिमांशु कुमार की दर्दनाक मौत हो गई थी।घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक भाग निकला था।जिसे  जगदीशपुर थाना पुलिस ने सूचना पर उक्त ट्रक जप्त कर लिया था।  चालक भागने में सफल रहा था। बुधवार को मृतक के पिता सुनील शर्मा के बयान पर रजौन थाने में जब्त ट्रक चालक और ऑनर के  विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।नया टोला निवासी सुनील शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार अपनी बहन कोमल के साथ घर से आटा पिसाने के लिए मिल जा रहा था।इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल  दिया।जिसमें बहन सड़क के किनारे फेंका जाने से जख्मी होकर बाल-बाल बच गई। इधर,हिमांशु की मौत के बाद उक्त गांव में मातम पसरा हुआ है।जबकि परिजनों स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि दुर्घटना मामले में मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।मृतक हिमांशु चार बहन में अकेला था।दर्दनाक घटना को लेकर मृतक बालक के स्वजनों एवं आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर रखा था।मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार,थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान,अवर निरीक्षक संजय कुमार सुमन आदि द्वारा समझाने बुझाने एवं आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम ले जाने के लिए दिया गया था।आक्रोशित स्वजन एवं ग्रामीण स्पीड ब्रेकर लगाने एवं मुआवजा आदि की मांग कर रहे थे।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments