बाइक सवार युवक से 34 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के सिकटिया जंगल के रास्ते में मोहलियावरण मोड़ के पास से सोमवार को कटोरिया पुलिस ने एक बाइक से 35 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की। साथ ही इस बाइक चालक थाना क्षेत्र के कठौन गांव के नरेश यादव का पुत्र राजा कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। इस अभियान में थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी मनीष आनंद, सअनि सरबी कुमार के अलावे पुलिस जवान शामिल थे। जानकारी के अनुसार कटोरिया पुलिस अवैध देशी शराब के कारोबार के विरूद्ध छापेमारी के लिए इनारावरन के आसपास के क्षेत्र में निकली थी। इसी दौरान देवघर की ओर से आ रहा एक बाइक सवार युवक पुलिस को देख सिकटिया जंगल की रास्ते में घुस गया। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर मोहलियावरण मोड़ के समीप उसे पकड़ लिया। जांच करने पर युवक के पास मौजूद एक बैग एवं झोले से 375 एम एल की रॉयल स्टेग ब्रांड की 34 बोतल शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा जप्ती सूची बनाकर अवैध शराब निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाही से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...