अब तक 450 स्वास्थ्य कर्मियों आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गई कोरोना वैक्सीन

अब तक 450 स्वास्थ्य कर्मियों आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गई कोरोना वैक्सीन

 
 बांका (रजौन):रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सात सौ स्वास्थ्य कर्मियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था।कोविड-19 संक्रमण से निजात दिलाने को जारी टीकाकरण मुहिम के आठ दिन तक में कुल 450 स्वास्थ्य कर्मियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा सका है। मालूम हो कि 25 जनवरी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी।टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की संख्या में लगातार आ रही कमी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।बता दें कि सात सौ स्वास्थ्य कर्मियों को नौ से 10 फरवरी तक में वैक्सीन का टीका ले लेना है।अभी तक मात्र 450 कर्मियों को ही टिका पड़ा है।सीएचसी प्रभारी डॉ.ब्रजेश कुमार ने बताया गर्भवती एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित रहने की वजह से टीका नहीं लगाई जा रही है।प्रथम चरण का अभियान नौ से 10 फरवरी तक चलाने का आदेश प्राप्त है।शनिवार को भी कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments