बेलहर से आए हुए 50 किसानों को कृषि प्रक्षेत्र उपरामा सहित अन्य गांव का कराया गया अवलोकन

बेलहर से आए हुए 50 किसानों को कृषि प्रक्षेत्र उपरामा सहित अन्य गांव का कराया गया अवलोकन



बांका (रजौन): जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम का साक्षात अवलोकन करने के लिए परिभ्रमण कार्यक्रम को सतत जारी रखते हुए सोमवार को भी बेलहर प्रखंड के कुल 50 किसानों को कार्यक्रम के तहत अंगीकृत गांव उपरामा,भूसिया,कठौन सहित अन्य गांवों का भ्रमण कराया गया।जिसके तहत प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए विभिन्न तकनीक से फसलों का प्रत्यक्षण तथा मशीनों का जीवंत प्रत्यक्षण से रूबरू कराया गया।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र बांका तथा कृषि विभाग बिहार सरकार के पदाधिकारियों में से आत्मा विभाग के बीटीएम राजीव प्रसाद सिंह,एटीएम रंजन कुमार,बेलहर प्रखंड एटीएम हिमांशु कुमार, रंजन कुमार शर्मा,कृषि समन्वयक सुधाकर प्रसाद सिंह तथा स्थानीय किसानों में से अभिषेक भारती,लारेंद्र कुमार चौधरी,अंजनी कुमार चौधरी, निरंजन चौधरी,संटू सिंह आदि किसानों ने आए हुए मेहमान किसानों को तकनीकी रवि खरीफ फसल खेती करने से संबंधित से अवगत कराया गया।कृषि प्रक्षेत्र जागरूकता प्रगतिशील किसान अंजनी कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार  उपरामा सहित अन्य गांवों को कृषि प्रक्षेत्र जब से नामित किया गया है।तब से इन इलाकों के किसानों का मनोबल खेती के साथ-साथ मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, मछली पालन आदि के लिए हब के रूप में केंद्रित होते जा रहा है।यही कारण है कि उन्नत खेती को देखने के लिए जिले के अन्य प्रखंडों से किसानों का आने जाने का रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर इलाके के किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments