धान के पुंज व फूस की झोपड़ी में आग लगने से 50 हजार रुपये की संपत्ति किसान की जलकर हुई नष्ट

धान के पुंज व फूस की झोपड़ी में आग लगने से 50 हजार रुपये की संपत्ति किसान की जलकर हुई नष्ट


बांका ( रजौन): चिलकावर-असोता पंचायत अंतर्गत सिकानपुर गांव के खलियान पर रखे धान के पुंज व फूस की झोपड़ी में आग लगने से करीब 50 हजार रुपये की फसल जलकर राख हो गई है। आग लगता देखकर ग्रामीण वरुण यादव ने इसकी सूचना दमकल को दी।मिली जानकारी के अनुसार सिकानपुर निवासी मनोज यादव के खलियान में रखे धान के पुंज व फूस के झोपड़ी में अचानक आग लगने की खबर पूरे गांव में फैल गई।ग्रामीण दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच आग पर काबू पाने के लिए सूचना पर दो दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की प्रयास की गई।तब तक सारे फसल जलकर राख हो गया था।आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल  पाया है।आग लगने से उक्त किसान के करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति की धान व फूस की झोपड़ी जलकर राख होने की बात कही जा रही है।पीड़ित स्वजनों ने बताया कि आग लगने की खबर मिलते ही इसकी सूचना दमकल को दी गई थी।कुछ देर बाद दमकल भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने की कोशिश की गई।तब तक सारा फसल जलकर राख हो गया।आग लगने से सारे संपत्ति जलने को लेकर अग्नि पीड़ित काफी मर्माहत है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments