छठी से आठवीं कक्षा तक पठन-पाठन कार्य 50 फीसदी अनुपालन के साथ प्रारंभ

छठी से आठवीं कक्षा तक पठन-पाठन कार्य 50 फीसदी अनुपालन के साथ प्रारंभ


बांका ( रजौन): कोविड-19 को लेकर 11 महीने प्रारंभिक विद्यालयों में पठन-पाठन बंद था। सरकारी एवं विभागीय कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप के साथ प्रारंभिक विद्यालय छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का 50 फीसदी उपस्थिति के साथ सोमवार से विद्यालय में पठन-पाठन कार्य प्रारंभ हो गई है।विद्यालय खुलने के पहले दिन ही शिक्षा स्थापना डीपीओ पवन कुमार ने प्रोन्नत मध्य विद्यालय संझा सहित सात विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया है।निरीक्षण के क्रम में प्रोन्नत मध्य विद्यालय संझा मे चार शिक्षक में दो शिक्षक अनुपस्थित तथा विद्यालय में बच्चों की संख्या नग्न पाया है। विद्यालय प्रधानों एवं शिक्षकों को 50 के अनुपात का पालन करते हुए मास्क,सैनिटाइजर के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष अमल कराने के लिए कहा गया है।प्रथम दिन विद्यालय खुलने के साथ कन्या मध्य विद्यालय रजौन पहुंचने पर विद्यालय में विद्यालय एवं अरुण कुमार सिंह,श्यामसुंदर ठाकुर,रूबी कुमारी, संजय कुमार रजक सहित सभी 10 शिक्षक एवं शिक्षा सेवक अरविंद कुमार रजक,संजय कुमार रजक आदि उपस्थित थे।विद्यालय में वर्ग कक्षा छठा में 50 फ़ीसदी के अनुपात में दो,सप्तम में चार तथा अष्टम कक्षा में दो बच्चे छत के ऊपर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए धूप का आनंद लेने के साथ पढ़ाई में बच्चों को मग्न देखे गए।विद्यालय साफ सफाई सहित अन्य सुविधाओं से युक्त पाया गया।बीआरपी संजय कुमार झा ने बताया कि प्रखंड के सभी 73 मध्य विद्यालय मैं कोविड-19 का पालन करते हुए 50 फीसदी के अनुपात में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पठन-पाठन कार्य प्रारंभ हो गया है।तत्काल विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन संचालित नहीं करने का आदेश है।बच्चों को मास्क एवं सेनीटाइजर,साफ सफाई सहित अन्य सुविधाएं आदि की व्यवस्था जीविका एवं विद्यालय शिक्षा समिति को कराने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments