तीसरे दिन 60 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना टीका

तीसरे दिन 60 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना टीका


 बांका(रजौन):सोमवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 60 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीका सबसे पहले  सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार ने लगवाया। इसके बाद प्रबंधक राजेश रंजन के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।कोविड 19 संक्रमण से निजात दिलाने को जारी टीकाकरण मुहिम के तीसरे दिन रजौन अस्पताल में 60 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की संख्या में आई कमी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।मालूम हो कि 25 जनवरी से स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। गर्भवती महिलाएं,बीमारी से ग्रसित अन्य कर्मियों को टीका नहीं लगाया जा रहा है।स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि प्रथम दिन 50, दूसरे दिन 30 एवं तीसरे दिन सोमवार सहित टोटल 140 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगाया जा सका है।

रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments