मैट्रिक परीक्षा चौथे दिन भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न,71 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मैट्रिक परीक्षा चौथे दिन भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न,71 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बांका (रजौन) :प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा के चौथे दिन शनिवार को दोनों पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 4049 परीक्षार्थियों में से 3978 परीक्षार्थियों ने दोनों पाली में भाग लिया है।डीएन सिंह कॉलेज भूसिया प्रथम पाली में 687में 678 द्वितीय पाली में 793 में 778 ,शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में 567 में 557,द्वितीय पाली 550 में 543,आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में 271 में 266,द्वितीय पाली 263 में 259 इस प्रकार इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी प्रथम पाली 450 में 441तथा द्वितीय पाली में 468 में 456 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।प्रथम पाली में चारों केंद्रों पर 1975 में 1942 ,द्वितीय पाली 2074 में 2036 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है। प्रथम पाली में 33 एवं द्वितीय पाली में 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है।चारों केंद्रों पर चौथे दिन सुपर जोनल उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा,नोडल पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद, रजौन सीओ निलेश कुमार चौरसिया जायजा लेते हुए दिख रहे थे।केंद्र अधीक्षक प्रो.जीवन प्रसाद सिंह,नवादा हाई स्कूल एचएम विनोद कुमार,डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी एवं कुमार दिनकर अपने-अपने केंद्रों पर शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा लेने में लगे हुए हैं।सोमवार को दोनों पाली में मात्री भाषा हिंदी,उर्दू,बंगाली, मैथिली आदि की परीक्षा ली जाएगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इंटर की परीक्षा की तरह किसी भी केंद्रों पर एक भी परीक्षार्थी चोरी करने के आरोप में अब तक निष्कासित नहीं हुए है।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments