साइबर गिरोह ने बैंक खाते से उड़ाये 87 हजार रुपये,पुलिस ने शिकायत पर मामला किया दर्ज

साइबर गिरोह ने बैंक खाते से उड़ाये 87 हजार रुपये,पुलिस ने शिकायत पर मामला किया दर्ज

बांका (रजौन):साइबर गिरोह द्वारा फोन कर पासवर्ड व ओटीपी प्राप्त कर बैंक खाते से राशि उडाने का मामला प्रकाश में आया है।मामला थाना क्षेत्र के पुनसिया ग्राम निवासी अजय कुमार मंडल की पत्नी पूनम कुमारी के बैंक खाते से 87 हजार छह सौ 20 रुपये साइबर गिरोह द्वारा उडा लिए गए थे।पूनम कुमारी ने बताया कि मेरे एसबीआई बैंक के खाते से वेरीफिकेशन करने को लेकर फ्रॉड मोबाइल संख्या 8431018905 से 11फरवरी को पूनम कुमारी के फोन पर पासवर्ड व ओटीपी मांगा गया। जिसे दे दिया व खाते से राशि निकासी कर ली गयी।इधर, घटना के संबंध में पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।वहीं घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार एवं थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के क्रम में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।साथ ही पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में मोबाइल पर किसी प्रकार का पासवर्ड, ओटीपी,एटीएम कार्ड नंबर किसी को न दें।बैंक इस प्रकार की कोई जानकारी मोबाइल से नहीं लेती है।खुद ब्रांच पर जाकर संपर्क करनी चाहिए।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments