नवादा सहायक थाना ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 90 लीटर विदेशी शराब के साथ कार सहित तस्कर को धर दबोचा गया

नवादा सहायक थाना ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 90 लीटर विदेशी शराब के साथ कार सहित तस्कर को धर दबोचा गया

बांका,(रजौन): सोमवार को नवादा सहायक थानांतर्गत जगदीशपुर - सन्हौला सड़क मार्ग स्थित कोतवाली चौक -बस स्टैंड के समीप वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में करीब 90 लीटर कैप्टन ब्लू विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को उजली हुंडई कार के साथ धर दबोचा गया है।पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में कोतवाली चौक बस स्टैंड के समीप से उजली रंग की हुंडई कार से कैप्टन ब्लू 89.295 लीटर विदेशी शराब बरामद थानाध्यक्ष मु.नसीम खां ने पुलिस बलों के सहयोग से कार - शराब को जब्त करते हुए तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।शराब तस्कर पश्चिम बंगाल की बादीजोर जनता मोहल्ले के घुरन ऋषि देव को गिरफ्तार कर थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments