अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकराई, चालक रेफर

अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकराई, चालक रेफर


 बांका(रजौन):सोमवार देर शाम मुख सड़क मार्ग पर धौनी होटल के समीप टाटा इंडिगो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।जिसमें चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।वाहन पर सवार अन्य तीन लोग बाल-बाल बच गए।जख्मी चालक बांका निवासी मोनू कुमार को आनन-फानन में रजौन सीएचसी केंद्र लाया गया। डॉक्टर मु.डॉ. कलीम शाह अमहद ने उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार बांका निवासी मोनू कुमार टाटा इंडिगो वाहन से अपने तीन साथियों के साथ बांका की ओर से आ रहे थे। इसी बीच धौनी होटल बाजार के समीप वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टक्कर मार दी। जिसमें चालक वाहन के स्टेरिंग से टकराकर लहूलुहान हो गया।पेड़ से टकराने के बाद वाहन के आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही रजौन पुलिस एसआई राजीव रंजन घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments