अमरपुर में भागलपुर को हराकर चांदन फाइनल में पहुँचा

अमरपुर में भागलपुर को हराकर चांदन फाइनल में पहुँचा

 बांका (चांदन): अमरपुर के डुमरामा में चल रहे डीसीए चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल जीतकर चांदन की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली। शनिवार को आयोजित पहले सेमीफाइनल में चांदन की टीम ने बिजलीचक भागलपुर की टीम को 22 रनों से पराजित कर यह उपलब्धि हासिल किया। चांदन टीम के प्रभाकर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला टिंकू इलेवन और गंगापुर गढ़ेल के बीच खेला जाएगा।

पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर चांदन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस टीम की ओर से शरीफ ने 37, प्रभाकर ने 34 और मनीष ने 22 रन जोड़े। पहली पाली में बिजलीचक टीम की ओर से शानू ने 3 और अराफात ने 2 विकेट लिए।चांदन टीम द्वारा खड़ा किए गए 154 रन की चुनौती का जवाब देने उतरी बिजलीचक की टीम 15 ओवर में ही सिर्फ 132 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। 

बिजलीचक टीम की ओर से तारिक ने 39 और काजू ने 25 रनों का योगदान दिया। दूसरी पाली में चांदन टीम की ओर से प्रभाकर ने 4 और उज्जवल ने 2 विकेट झटके।  चांदन टीम के प्रभाकर को मैन ऑफ दी मैच  भी बना। 


Post a Comment

0 Comments