चांदन में पैक्स चुनाव के दो अध्यक्ष पद का नामांकन रदद्

चांदन में पैक्स चुनाव के दो अध्यक्ष पद का नामांकन रदद्

 बांका (चांदन):प्रखण्ड के तीन पैक्स के लिए होने वाले चुनाव में डाले गये नामांकन पत्रों की जांच के दौरान बिरनिया पंचायत से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विनोद कुमार मंडल का नामांकन रदद् कर दिया गया।जिसपर न्यायालय द्वारा 10 साल की सजा का आरोप होना बताया गया है। जबकि वह अपील पर होने के साथ जमानत पर भी है। और पिछले चुनाव में उसका नामांकन वैध पाया गया था।जबकि चाँदवारी पंचायत से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चुनचुन ठाकुर का नामांकन रदद् किया गया।जिसे फर्जी रसीद के आधार सदस्य बनना बताया गया है।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि बैंक से रिपोर्ट आने के बाद यह नामांकन रदद् हुआ है।जबकि चुनचुन ठाकुर भी पिछले चुनाव में उम्मीदवार था और इसी रसीद पर नामांकन स्वीकृत कराकर कुछ मतो के अंतर से चुनाव हार गया था।शेष सभी नामांकन सही पाया गया।


प्रखण्ड के बिरनिया,चांदवारी और दक्षिणी वारने पंचायत के पैक्स चुनाव के लिए कुल 10 अध्यक्ष एंव 51 कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन दाखिल हुआ था।जिसमे दो अध्यक्ष को छोड़ सभी नामांकन पत्र सही पाया गया।

Post a Comment

0 Comments