जर्जर विद्युत संचरण तार को केबलिंग लगाने में जुटे लेजर कंपनी

जर्जर विद्युत संचरण तार को केबलिंग लगाने में जुटे लेजर कंपनी

 बांका (रजौन): लेजर प्राइवेट कंपनी लिमिटेड द्वारा करीब दो माह से ग्रामीण एवं मेन लाइन का नए सिरे से जर्जर पड़े पोल,तार आदि के बदलने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।इस कारण विद्युत उपभोक्ताओं को सुबह 11बजे से सायम छह बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप की जाती रही है।इस कारण ग्रामीण सहित  बाजार वासियों को  दिन में गंभीर  विद्युत संकट से जूझना पड़ रहा है।शुक्रवार को रजौन मेन बाजार में लेजर पावर कंपनी द्वारा 440 केबलिंग जर्जर तार के स्थान पर बिछाए जाने को लेकर दिनभर पूरे बाजार वासी विद्युत आपूर्ति के मामले में हलकान रहा।लेजर पावर कंपनी के साइड तकनीशियन अमिताभ महाबुंड एवं दिनेश्वर पात्ररा ने बताया पुराने जर्जर पोल क्या स्थान पर नए पोल लगाते हुए केबल बिछाने का काम किया जा रहा है।सोमवार को करीब रजौन थाना चौक से लेकर रजौन -चकसफया मोड़ एचपी गैस एजेंसी- पेट्रोल पंप तक करीब 15 पोल तक पुराने जर्जर तार के स्थान पर केबलिंग करते हुए केबुल बिछाया गया है। इस क्रम में लेजर पावर कंपनी के दर्जनों विद्युत कर्मी एवं विद्युत स्टेशन के मानव बल राकेश कुमार राय,राजीव कुमार, पिंटू पासवान,उदयकांत पंझा, महेश मिश्र सहयोग करने में लगे हुए दिखे गए।विद्युत सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार एवं कनीय अभियंता राजीव कुमार को भी पेट्रोलिंग करते हुए कैंप करने में लगे हुए थे।विद्युत सहायक अभियंता बताया लेजर पावर कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य के तहत पुराने जर्जर पोल एवं तार के स्थान पर एलटी के लिए नए पोल तथा केबुल बिछाने का काम मुख्य सड़क मार्ग के किनारे प्रखंड मुख्यालय से लेकर पेट्रोल पंप तक करवाया जा रहा है। सहायक अभियंता ने बताया इस इस कार्य को संपन्न कराने विद्युत चोरी,जान माल का नुकसान से लेकर उपभोक्ताओं को वोल्टेज की शिकायत से मुक्ति मिल जाएगा।सहायक अभियंता ने बताया लेजर पावर कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य को लेकर अभी कई दिनों तक दिन में 11बजे से शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments