पंचायती राज मंत्री का कोतवाली पहुंचने पर किया भव्य स्वाग

पंचायती राज मंत्री का कोतवाली पहुंचने पर किया भव्य स्वाग

बांका (रजौन): बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को प्रखंड के  हरचंडी,अमहारा,कोतवाली इलाके के कुशवाहा समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया है। इस मौके पर कोतवाली गांव पहुंचने पर पंचायती का विशेष रूप से स्वागत किया गया है।इस मौके पर अमहारा-कोतवाली उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त सुबोध कुमार सिन्हा,कोतवाली मध्य विद्यालय के शिक्षक रवि शंकर कुमार,बिपिन बिहारी सिंह,अविनाश कुमार,शिव शंकर चौधरी,अर्पित सिंह,विभाष सिंह,महेंद्र सिंह आदि ने पंचायती राज मंत्रालय की ओर से रजौन सहित पूरे राज्य के चौमुखी विकास प्रति विशेष संवेदनशील होने के लिए कहा है।उनके स्वागत के लिए जगदीशपुर - सनहौला सड़क मार्ग कई स्थानों पर फूल माला का बरसात करते हुए भी स्वागत किया गया है। पंचायती राज मंत्री ने अपने संबोधन में कहा रजौन प्रखंड के कोतवाली से खास रूप से परंपरागत संबंध है।पंचायती राज मंत्री होने के नाते इस इलाके सहित पूरे प्रखंड के लिए विशेष ध्यान रहेगा।इलाके के कई लोगों में लिखित तौर पर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी मंत्री को दिया है।जिस पर अपने स्तर से निदान कराने का भी आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments