बिरनिया ने जीता फाइनल मैच फोटो

बिरनिया ने जीता फाइनल मैच फोटो

 बांका (चांदन): प्रखंड के सिलजोरी खेल मैदान पर  एस एस ए के तत्वाधान में चल रहे सिलजोरी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को बिरनिया और ओम फाइटर टीम के बीच खेला गया।मैच शुरू होने से पूर्व बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच का टॉस किया गया। इसके पूर्व विधायक का खेल मैदान पर लोगों ने फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया। बाद में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बेलहर विधायक मनोज यादव और चांदन दक्षिणी जिला परिषद सदस्या निशा शालिनी ने भी खेल मैदान पर सभी खिलाड़ियों को खेल प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। मैच में बिरनिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले ओम फाइटर को खेलने का मौका दिया ।ओम फाइटर द्वारा 15 ओवर में 133 रन का स्कोर बनाया गया। जबकि इस स्कोर का पीछा करने उतरी बिरनिया की टीम 4 विकेट पर 12 ओवर में ही 134 रन बनाकर इस फाइनल मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच का खिताब संजय कुमार को, जबकि सीरीज गुड्डू कुमार को दिया गया। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 6000 नगद,उप विजेता टीम को 4000, और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2000 का पुरस्कार के साथ ट्राफी भी दिया गया ।इस अवसर पर विधायक मनोज यादव के साथ जिला परिषद सदस्या निशा शालिनी, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष रजत सिंहा, आदित्य पोद्दार, राजेन्द्र मंडल ,गौरीपुर पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव,मुखिया कार्तिक दास,सरपंच वीरेंद्र दास सहित बड़ी संख्या में सिलजोरी और आसपास के लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments