प्रखंड कार्यालय से नहीं मिल रहा है सूचना के अधिका

प्रखंड कार्यालय से नहीं मिल रहा है सूचना के अधिका

 
 बांका(रजौन):रजौन प्रखंड मुख्यालय का हालात बद से बदतर स्थिति से गुजर रहा है।एक तरफ सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने सूबे में भ्रष्टाचार को लेकर सख्त दिख रहे तो दूसरे तरफ रजौन प्रखंड के कार्यालयों में धांधली के डर से लोक सूचना अधिकार प्रयोग करने वालों को जवाब नहीं भेजा जा रहा।इस संबंध में कुछ लोगों ने बातचीत के क्रम में बताया कि लोक सूचना अधिकार प्रयोग करने से भ्रष्टाचार पर विराम व कई मामलों में हुए गड़बड़ी का उजागर होने में मदद मिलेगा।  प्रखंड कार्यालय का हाल तो ऐसा हो गया है कि जिससे मानों यह प्रतीत होता है कि योजनाओं में हुए धांधली के डर से सूचना के अधिकार से जवाब नहीं भेजा जाता रहा है।जिसको लेकर पंचायत से लेकर गांव टोले के चौपालों में पंचायत चुनाव के समय चर्चाओं का बाजार गर्म हो जा रहा है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments