कृषि मेला के लिए दूसरे दिन भी सौ किसानों के जत्था कोबस से भेजा गया सबौर

कृषि मेला के लिए दूसरे दिन भी सौ किसानों के जत्था कोबस से भेजा गया सबौर

बांका (रजौन): सबौर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन शनिवार से किया गया है।दूसरे दिन भी रविवार को जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव रंजन एवं परियोजना निदेशक आत्मा विकास कुमार के दिशा निर्देश पर रजौन सहित अन्य प्रखंड से रविवार को भी बिहार कृषि विश्वविद्यालय,सबौर में आयोजित किसान मेला में परिभ्रमण के लिए दो वाहन से  सौ से अधिक किसानों के दल को  बीएओ मु.सेराज एवं प्रभारी प्रखंड तकनीकि प्रबंधक रंजन कुमार के नेतृत्व में गए हुए है। जाने वाले किसान में से चिल कावर -असौता पंचायत से 50 किसान एवं केवीके द्वारा 50 किसानों को भेजा गया है।इन किसानों के दल में नवल किशोर मंडलआशीष कुमार,शिवम सिंह,अभिषेक भारती,नर्मदेश्वर सिंह एवं अन्य सौ किसान शामिल है।बीएओ मु.सेराज ने बताया बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक आयोजित कर रखा गया है। किसान मेला के तीसरे दिन सोमवार को भी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से बस के माध्यम से किसानों को भेजा जाएगा।प्रखंड सहित जिले के किसान सबौर में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला में पहुंचकर उन्नत खेती से लेकर अन्य तकनीकों,कृषि उपकरणों,कम समय,कम लागत,कम पानी में अधिक पैदावार आदि की जानकारी की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।तीन दिवसीय किसान मेला से प्रखंड सहित जिले के किसान आने वाले समय में उन्नत कृषक के रूप में प्रगतिशील होंगे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments