प्रतिमा विसर्जन के साथ माघी काली मेला एवं पूजन अलीपुर एवं नीमा गांव में संपन्न

प्रतिमा विसर्जन के साथ माघी काली मेला एवं पूजन अलीपुर एवं नीमा गांव में संपन्न

बांका (रजौन): प्रखंड अंतर्गत तिलकपुर पंचायत अंतर्गत नीमा व सकहारा पंचायत के अलीपुर गांव में तीन दिवसीय माघी काली को लेकर स्थापित मां काली शंकर भगवान,गणेश,लक्ष्मी,सरस्वती की प्रतिमा को नम आंखों से रविवार को विदाई दे दी गई।उक्त दोनों गांव में भ्रमण के बाद नदी व तालाबों में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया।इस क्रम में जय काली,जय काली उद्घोष आदि के साथ संपूर्ण गांव टोले में गुंजायमान होता रहा।इस बार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शांति पूर्वक प्रतिमा का विसर्जन किया गया।जगह-जगह काली मां सहित अन्य देवी देवताओं का भव्य स्वागत किया गया गया।मां को अंतिम विदाई देने के बाद माघी काली पूजा का समापन हो गया।बड़ी संख्या में लोग ढोल बाजे की धुन पर नाचते गाते झूमते तथा मां का जयकारा लगाते हुए इलाके का भ्रमण कर रहे थे।भ्रमण के क्रम में प्रतिमाओं के अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय ग्रामीण एवं पूजा समिति के सदस्य गण काफी संख्या में शामिल हुए।इस क्रम में जगह-जगह माता की आरती उतारी गई।महिलाओं ने पारंपरिक गीतों से मां को अंतिम विदाई देते दिख रहे थे।इसके बाद गांव के ही तलाब पर पूरे विधि विधान के साथ मां की पूजा अर्चना की गई तथा विसर्जन किया गया।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments