बांका (रजौन): रविवार की सुबह रजौन थाना पुलिस ने संझा -धनसार गांव के बीच बहियार से 26 वर्षीय युवक की शव को बरामद किया गया है।मृत युवक की पहचान चिलकावर -असौता पंचायत अंतर्गत सिकानपुर गांव के विनोद यादव का 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के नाम पर हुई है।मृतक युवक के स्वजनों ने बताया शनिवार की रात करीब नौ बजे बगल स्थित गांव नयाडीह में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा को देखने के लिए बाइक से निकला था।शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की सुबह तक घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन की जा रही थी।इसी बीच मालूम हुआ कि संझा-धनसार बहियार के समीप फुलहन सरसों के खेत में एक युवक का शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।घटनास्थल पर पहुंचने पर शव पहचानते हैं मृतक के स्वजन एवं परिजन दहाड़ मार मार कर रोने बिलखने लगे।मृतक के शव स्थान से आधे किलोमीटर की दूरी पर भागलपुर मंदार हिल रेलखंड के समीप संझा-धनसार रेलवे समपार के समीप लावारिस अवस्था में बाइक पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार सुमन सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर कैंप करते हुए मृतक युवक का शव एवं लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ बाइक बरामद करते हुए कब्जे में ले लिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है।बाइक को उठाकर अभिरक्षा में रख लिया गया है। थाने में मामला मृतक के पिता विनोद यादव ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज कराई है।ग्रामीण सहित अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है मृतक युवक बालू कारोबार में संलिप्त रहते हुए पासर का भी काम करता था।मृतक चार भाई व दो बहन में से तीसरा भाई था। प्रत्यक्षदर्शियों और मृतक के स्वजनों ने शव एवं बाइक की स्थिति को देखते हुए बताया है कि लोहे की रॉड धारदार हथियार से बलपूर्वक प्रयोग करते हुए घटना को कहीं अन्य स्थानों पर अंजाम देते हुए साक्ष्य पहचान के ख्याल से शव और बाइक अलग-अलग स्थानों पर लाकर फेंक दिया गया।मृतक के शव पर पेट सहित शरीर के कई अन्य भागों पर गंभीर जख्म था।सड़क दुर्घटना को अंजाम देने के ख्याल से शातिर अपराधियों ने मृतक के बाइक का अगला भाग को भी क्षतिग्रस्त कर शो कर दिया है।घटना को लेकर मृतक का गांव से सिकानपुर से लेकर घटना स्थल संझा-धनसार गांव से लेकर बहियार एवं थाना परिसर तक मृतक के स्वजनों - परिजनों व आसपास के ग्रामीणों का काफी संख्या में देखने वालों की भीड़ लगी हुई थी।मृतक अपने साथ पिता विनोद यादव,माता उर्मिला देवी,तीन भाई,दो बहन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। थानाध्यक्ष ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त लोगों की पहचान करते हुए मामले का पर्दाफाश करने में जुटे हुए हैं।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...