अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर पंचम कक्षा छात्र की दर्दनाक मौत

अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर पंचम कक्षा छात्र की दर्दनाक मौत


 
बांका(रजौन): मंगलवार की देर शाम मुख्य सड़क मार्ग नया टोला मधाय के समीप ट्रक से कुचलकर  12 वर्षीय छात्र की मौत हो गई है।बताया जा रहा है नया टोला मधाय के सुनील शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार साइकिल से आटा चक्की मिल जा रहा था।इसी बीच तेज रफ्तार में भागलपुर की ओर जा रही ट्रक से कुचलकर पंचम कक्षा के छात्र हिमांशु कुमार का दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।इस क्रम में हिमांशु की किशोरी बहन कोमल भी साथ जा रही थी जो बाल-बाल बच गई है ।घटना की सूचना मिलते हैं प्रशिक्षु डीएसपी, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। ट्रक जगदीशपुर थाना को सूचना मिलने पर जब्त कर लेने की बात कही गई है।मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक फरार हो गया है।बताया जा रहा है उक्त बालक खिडडी गांव के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने मृतक बालक का क्षत-विक्षत शव बीच सड़क पर बिखरा पड़ा हुआ देखकर हर कोई का कलेजा कांप उठता था। मृतक बालक चार बहन में एक लोता था।घटना को लेकर आकर्षित स्वजनों एवं गांव टोले के लोगों ने सड़क को जाम कर रखा ।मृतक बालक के स्वजन क्षत विक्षत शव को देखकर दहाड़ मार कर छाती पीटकर बिलख- बिलख कर रो रहे थे।समाचार प्रेषण तक स्पीड ब्रेकर,मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर पुलिस प्रशासन से मृतक के स्वजन एवं ग्रामीण गुहार लगाने में लगे हुए हैं। समझाने बुझाने के बाद मृतक के शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments