जिलाधिकारी के निदेश पर मझौलिया चीनी मिल पर नीलाम पत्र वाद हो चुका है दायर ?

जिलाधिकारी के निदेश पर मझौलिया चीनी मिल पर नीलाम पत्र वाद हो चुका है दायर ?


मझौलिया चीनी मिल प्रबंधन को निर्धारित समय के अनुरूप बकाया ईंख मूल्य का भुगतान करने का निदेश।


जिलाधिकारी के निदेश पर मझौलिया चीनी मिल पर नीलाम पत्र वाद हो चुका है दायर।


मझौलिया चीनी मिल के चीफ जेनरल मैनेजर ने कहा-चीनी विक्रय करते हुए समयबद्ध तरीके से किसानों को बकाया राशि का किया जायेगा भुगतान। 

बेतिया। मझौलिया चीनी मिल प्रबंधन द्वारा वर्ष 2019-20 में किसानों को बकाया ईंख मूल्य 385797436.30 रूपये का भुगतान ससमय नहीं किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए नीलाम पत्र वाद दायर करने की कार्रवाई की गयी। इसी दरम्यान आज दिनांक-04.02.2021 को मझौलिया चीनी मिल के चीफ जेनरल मैनेजर एवं केन ऑफिसर के साथ बैठक की गयी और अविलंब भुगतान का सख्त निदेश दिया गया है। 

जिलाधिकारी ने चीफ जेनरल मैनेजर को स्पष्ट निदेश दिया कि चीनी मिल प्रबंधन द्वारा बिहार ईंख अधिनियम 1981 की विभिन्न धाराओं तथा बिहार ईंख (आपूर्ति एवं खरीद का निनियमन) अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन किया गया है, जो अत्यंत ही खेदजनक है, गन्ना किसानों के बकाये राशि का भुगतान अविलंब करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी। नीलाम पत्र वाद की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। किसानों का भुगतान नहीं होने पर और कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

चीफ जेनरल मैनेजर ने कहा कि गन्ना किसानों के बकाये राशि का भुगतान करने के लिए चीनी मिल प्रबंधन पूरी तत्परता दिखायेगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के बकाया राशि का मार्च 2021 के प्रथम सप्ताह तक 38 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान संबंधित किसानों को कर दिया जायेगा। वहीं इस वर्ष के 39.86 करोड़ की राशि का वितरण माह मई 2021 के अंतिम सप्ताह तक किसानों को कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दरम्यान प्रतिदिन सवा करोड़ रूपये की राशि का भुगतान किसानों को किया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा चीफ जेनरल मैनेजर को सख्त हिदायत दी गयी कि हर हाल में निर्धारित समय के अनुरूप किसानों को बकाये ईंख मूल्य का भुगतान कर दिया जाय।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता,  नंदकिशोर साह, प्रबंधक, बेतिया राज,  विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments