![]() |
कटोरिया में राम मंदिर निर्माण के खुशी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया बाजार में शुक्रवार को राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु राम भक्तों एक भव्य शोभायात्रा बाजार के चारों मुख्य सड़क मार्ग पर निकाला गया। इस दौरान राम भक्त कार्यकर्ताओं ने सीताराम की मूर्ति के साथ झांकी, केशरिया रंग के पताखो गाजे-बाजे के साथ बाजार के चारो मुख्य सडक मार्गो पर भ्रमण कर जय श्री राम के नारों से गूंजा मान हुआ। इस मौके पर भारी संख्या में बूढ़े जवान छोटे-छोटे बच्चे शामिल थे जगह जगह पर लोगों ने प्रसाद वितरण ठंडा जाल राम भक्तों को पिलाया कर खुशी का इजहार किया। खासकर तैलिक धर्मशाला में राम भक्तों के द्वारा वृहद पैमाने पर प्रसाद वितरण किया गया। जबकि झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष सनी चौधरी ने की अपने दुकान के सामने राम भक्तों के बीच प्रसाद वितरण कर ठंडा जल पिलाया । इस दौरान स्वेच्छा से मंदिर निर्माण हेतु चंदा देने का भी आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष सनी चौधरी के नेतृत्व में किया गया था। सनी चौधरी के अलावे संतोष केसरी जीवन पांडे गुरुशरण बरनवाल छोटू सौरभ सिंह मुन्ना बरनवाल रूपक चौधरी सत्येंद्र सिंह गौतम केसरी सहित भारी संख्या में राम भक्त शामिल थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...