बांका (रजौन : बसंत पंचमी विद्यादायिनी माता सरस्वती की पूजनोत्सव को लेकर प्रखंड के कुंभकार प्रतिमा निर्माण कार्य में युद्धस्तर पर जुटे हुए है।प्रखंड इलाके के रजौन,पुनसिया,भूसिया मोड़,खैरा मोड़,बामदेव,सिंहनान, रूपसा,नवादा गोपालपुर आदि स्थानों में मूर्तिकार दर्जनों की संख्या में मूर्ति निर्माण कर बेहतर मौसमी आय के प्रति आशान्वित है।इस बीच युवा पीढ़ी के खरीददार अच्छे कलाकृति की मूर्तियों के लिए मूर्तिकारों के पास आकर अग्रिम बुकिंग कर रहे है।मूर्तिकारों द्वारा युवा पीढ़ी की पसंद को ध्यान में रखते हुए नई-नई कलाकृतियों वाली मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है।बांस, पुआल,मिट्टी ,मजदूरी आदि की बढ़ी हुई मूल्यों का असर मूर्ति निर्माण पर भी पड़ते दिख रहे है। नई पीढ़ी के बीच सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजन का बढ़ते क्रेज के कारण यहां महंगाई असरदार नहीं है और इसका प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।बसंत पंचमी 16 फरवरी को मनाया जायेगा।इसको लेकर मूर्तिकार प्रतिमाओं को बनाने में परिजनों के साथ रात दिन एक कर दिए हैं। विद्यार्थियों की भीड़ प्रतिमा की बुकिंग को लेकर जुटने लगी है। इसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह है।प्रखंड अंतर्गत भदवा निवासी मूर्तिकार श्यामसुंदर पंडित,मिथुन पंडित,विपिन पंडित,रविन पंडित तथा सिंहनान के जवाहर झा ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष कोविड-19 की मार को लेकर कम आय की संभावना है। क्योंकि कम पूंजी तथा कोरोना को लेकर पिछले वर्ष की भांति में बहुत कम मूर्ति का निर्माण किया गया है।कुंभकारों ने बताया कि अधिकांश लोगों द्वारा अग्रिम दी जा चुकी है।जिसके मनमाफिक प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है।प्रतिमा निर्माण कर ही यहां के कुम्भकारो के परिवार का भरण पोषण होता चला आ रहा है।सरस्वती को समस्त ज्ञान, साहित्य,संगीत,कला की देवी माना जाता है।शिक्षण संस्थानों में वसंत पंचमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है।प्रखंड के खास तौर पर पुनसिया व परमानंद सिंह नवादा बाजार सरस्वती शिशु मंदिर,प्रखंड स्थित जीआईसीटी क्लब,शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल, गुरु ज्ञान स्थली, बिना पब्लिक स्कूल,राकेश बाल विकास केंद्र, सक्सेस साइंस,कॉम्पिटेटिव कोचिंग सेंटर सहित ग्रामीण इलाके के मोहना, पुनसिया,खैरा,खिडडी,
बामदेव,नवादा,कोतवाली,सिंहनान,लकड़ा,परघड़ी,माहदा,धौनी,उपरामा,भूसिया,सकहारा, अमहारा,हरचंडी सहित दर्जनों गांव में बसंत पंचमी को लेकर सरस्वती मां का प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की जाती रही थी।इस वर्ष सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन के मुताबिक पूजा अर्चना संपन्न कराई जाएगी।सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने सरस्वती पूजा को लेकर सरकारी गाइडलाइन मिलने के उपरांत शांति समिति की बैठक आयोजित कर सरस्वती प्रतिमा स्थापित करने बाले पूजा समितियों को जानकारी दी जाएगी।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...