लूट है प्रखण्ड परिसर में पोखर निर्माण

लूट है प्रखण्ड परिसर में पोखर निर्माण

 बांका (चांदन): प्रखंड में मनरेगा योजना में लूट इन दिनों आम बात हो गई है। यहां मजदूरों के लिए दुकानदार,वार्ड सदस्य,पेंशनर परिवार, सहित बड़े-बड़े लोगों के नाम मजदूरी पाने में सामने आ रहा है। वहीं इसकी शिकायत के बावजूद पदाधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। इसी कारण मनरेगा में लूट करने वाले लगातार अपना काम जारी रखे हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर के आवास के पीछे और चांदन अस्पताल के सामने एक पोखर निर्माण का बोर्ड लगा हुआ है। लेकिन निर्माण की जगह पुराने पोखर के घास को छीलकर उसे पोखर के ऊपर डाला जा रहा है। यह काम एक आध मजदूर ही रोज कर रहे हैं। जबकि यह योजना 4 लाख 18 हजार रु की है। इसमें बोर्ड में ही पोखर निर्माण सुंदरीकरण भी लिखा हुआ है लेकिन पोखर के काम को देखने से लगता है कि इस पोखर को सिर्फ रँगने का काम कर राशि हड़पने का प्रयास किया जा रहा है । यह मामला कहीं दूर दराज का होने पर बात कुछ और होती। लेकिन प्रखंड कार्यालय परिसर में ही अगर ऐसी लूट हो तो लोग की शिकायत कहा होगी।



Post a Comment

0 Comments