पंचायत चुनाव का सरगर्मी तेज, नाम हटाने,जोड़ने व सुधारने का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन कार्य प्रगति पर

पंचायत चुनाव का सरगर्मी तेज, नाम हटाने,जोड़ने व सुधारने का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन कार्य प्रगति पर


बांका (रजौन) : पंचायत चुनाव  नजदीक आते देख निर्वाचन कार्यालय में कार्य द्रुत गति पर प्रारंभ हो गया है।बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता की देखरेख में बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह ने निर्वाचन कार्ड में सहयोग कर रहे कर्मियों के सहयोग से डाटा इंट्री ऑपरेटर के माध्यम से नाम जोड़ने,हटाने एवं सुधार करने के कार्य में ऑनलाइन डिजिटाइजेशन कार्य प्रगति पर है।बीडीओ ने बताया ऑनलाइन डिजिटाइजेशन का कार्य डाटा इंट्री ऑपरेटर कर्मियों के माध्यम से बहुत जल्द पूर्ण करा लिया जाएगा।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments