दो अध्यक्ष व चार प्रबंधन समिति के अभ्यर्थी ने लिया नामांकन वापस

दो अध्यक्ष व चार प्रबंधन समिति के अभ्यर्थी ने लिया नामांकन वापस

 दो अध्यक्ष व चार प्रबंधन समिति के अभ्यर्थी ने लिया नामंकन वापस

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 अगामी 15 फरवरी को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार को नामंकन वापसी की प्रक्रिया पूरी की गई। साथ ही मैदान में डटे अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। अभ्यर्थी भी दिन भर प्रखंड के कार्यालय पर अपने चुनाव चिन्ह को लेने के लिए मौजूद रहे। नामंकन की वापसी की प्रक्रिया बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार सौरभ की मौजूदगी में हुई। शनिवार को अध्यक्ष पद से दो अभ्यर्थी जबकि प्रबंधन समिति से चार ने अपना नाम चुनाव से वापस ले लिया। जिसमें घोरमारा पंचायत से अध्यक्ष पद से अनीश कुमार गुप्ता एवं राजकिशोर गुप्ता नामांकन वापस ले लिया। जबकि घोरमारा पंचायत से प्रबंधन समिति सदस्य से दिनेश कापरी, नागेश्वर मंडल ,भोरसार- भेलवा पंचायत से प्रकाश मंडल एवं मौथाबाड़ी पंचायत से मोहन कुमार ने नामांकन वापस ले लिया हें।

Post a Comment

0 Comments