धोरैया प्रखंड मुख्यालय खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कुर्मा की टीम ने सिल्ड पर जमाया कब्ज़ा

धोरैया प्रखंड मुख्यालय खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कुर्मा की टीम ने सिल्ड पर जमाया कब्ज़ा



 बांका  (रजौन -धोरैया):धोरैया प्रखंड मुख्यालय के समीप सभा भवन स्थित खेल मैदान परिसर में अंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट के सौजन्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट कुर्मा व स्टूडेंट इलेवन टीम धोरैया के बीच खेला गया।जिसमें टॉस जीतते हुए कुर्मा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 192 रन ही बनाए।वहीं,इसके जवाब में उतरी स्टूडेंट इलेवन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 110 रन ही बना पाए।अंत में कुर्मा की टीम ने 82 रन से अपनी जीत हासिल करते हुए शील्ड पर कब्जा जमा लिया ।जिसमें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज कुर्मा की टीम के उज्जवल कुमार को दिया गया।वहीं,विजेता टीम को 8001 रुपए व उपविजेता टीम को 4001 रुपए नगद देकर समाजसेवी नीलकमल यादव द्वारा पुरस्कार भी दिया गया।टूर्नामेंट में उपस्थित संजय, दीपक,मयंक के साथ क्रिकेट और खेल प्रेमी आदि काफी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments