भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण हेतु किया जा रहा प्रचार प्रसार

भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण हेतु किया जा रहा प्रचार प्रसार

पंजवारा (बांका) ।

जिले के बाराहाट अंचल के पंजवारा मौजा में भूमि विशेष सर्वेक्षण हेतु पंजवारा थाना परिसर तथा अन्य चोक चौराहों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से  रैयतों को जागरूक कर प्रपत्र 2 और 3 के साथ सर्वेक्षण और बन्दोबस्त से संबंधित पूरी प्रक्रिया के संदर्भ में जानकारी आम आवाम के बीच प्रचारित  प्रसारित  की जा रही है। जोकि विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी अंकिता कुमारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो रवि कुमार,विशेष सर्वेक्षण के अमीन सुनील कुमार तथा पंचायत के मुखिया भोला पासवान के नेतृत्व में जनता को बताने के साथ ही इस बाबत सक्रिय होकर अपना अधिकार अभिलेख (खतियान ) के संबंध में जानकारी दी गयी ।

Post a Comment

0 Comments