आधे दर्जन ओवरलोडेड वाहन खनन विभाग प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में किया गया जब्त

आधे दर्जन ओवरलोडेड वाहन खनन विभाग प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में किया गया जब्त

बांका (रजौन):सोमवार की देर शाम भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग पर रजौन पुलिस ने माइनिंग व प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुनसिया से लेकर राजावर मोड़ सड़क मार्ग पर बालू व ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर छह ओवरलोडेड वाहन व बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माइनिंग के नेतृत्व में रजौन पुलिस ने भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग पर बालू व ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जिसमें छह वाहनों को जब्त किया गया।जब्त वाहन को रजौन थाना के अभिरक्षा में रखा गया है।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया खनन परिचालन, ओवरलोडिंग आदि के आरोप में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments