निधि समर्पण अभियान को लेकर कारसेवक का गांव विष्णुपुर पहुंचा स्वयंसेवकों की टोली, ग्रामीणों ने किया निधि समर्पण के साथ स्वागत

निधि समर्पण अभियान को लेकर कारसेवक का गांव विष्णुपुर पहुंचा स्वयंसेवकों की टोली, ग्रामीणों ने किया निधि समर्पण के साथ स्वागत


बांका (रजौन):अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर मकर संक्रांति 15 जनवरी से प्रारंभ हुए  27 फरवरी 2021 तक चलने वाले देशव्यापी निधि समर्पण अभियान में रजौन क्षेत्र के लोग काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में विश्व हिंदू परिषद एवं आरएसएस के स्वयंसेवक निधि समर्पण अभियान में हर लोगों के द्वार-द्वार तक पहुंच रहे हैं।इस अभियान में शामिल होकर सभी अपने सामर्थ्य के मुताबिक अपेक्षित दान-कर्म कर रहे हैं। जिससे अयोध्या में 28 से 30 अरब की संभावित निधि से बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण में उनकी भी भागीदारी हो सके।अभियान प्रमुख योग गुरु सेवक राजकुमार स्वाभिमानी,सह निधि प्रमुख अमरेंद्र कुमार,कार्यालय प्रमुख अधिवक्ता दिलीप कुमार मंडल ने गुरुवार को सकहारा पंचायत पूर्व मुखिया सह पंचायत अभियान प्रमुख अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सकहारा एवं नवादा-खरौनी पंचायत के सकहारा,मलही,भवानीपुर एवं गोविंदपुर गांव पहुंचकर डोर टू डोर संपर्क करते हुए दान स्वरूप निधि प्राप्त किए।अभियान प्रमुख ने बताया निधि अभियान के क्रम में पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह एवं विष्णुपुर गांव के सिकंदर राव दोनों व्यक्ति ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए 11 हजार 11 रुपये निधि के रूप में अलग-अलग समर्पण किए हैं।अभियान प्रमुख ने बताया अयोध्या में बाबरी ढांचा ध्वस्त करने के क्रम में रजौन प्रखंड से पांच व्यक्ति विष्णुपुर गांव के ही गए हुए थे।ये सभी व्यक्ति एक दिसंबर 1992 को ही कार सेवा के रूप में अयोध्या पहुंच गया था।इन पांच व्यक्ति प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख केआर राव के नेतृत्व में जगदीश राव,कैलाश राजपाल,मुनीलाल मंडल,बाल गोविंद राजपाल गए हुए थे।इन सभी के घरों पर पहुंचकर निधि अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने नमन किया।छह दिसंबर 1992 कार सेवा में गए हुए कैलाश राजपाल ने आंखों देखा दृश्य बता कर सबो को हर्षित और प्रफुल्लित कर दिया। इस अभियान में आरएसएस के रंजीत कुमार,डॉ.अमरेंद्र कुमार, ऋषि कुमार,श्रीकांत रजक सहित सभी पंचायत अभियान प्रमुख टोली बनाकर दिन रात गांव टोले जा जाकर कैंप करते हुए निधि समर्पण अभियान में जुटे हुए हैं। गुरुवार की शाम प्रखंड निधि समर्पण कार्यालय परिसर में बैठक कर के अब तक के निधि समर्पण की समीक्षा भी की गई है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments