सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर रजौन थाना चौक बस स्टैंड पर चलाए गए चेकिंग अभियान बिना हेलमेट के साथ सफर करने वाले बाइक चालकों को खरीदवाया हेलमेट

सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर रजौन थाना चौक बस स्टैंड पर चलाए गए चेकिंग अभियान बिना हेलमेट के साथ सफर करने वाले बाइक चालकों को खरीदवाया हेलमेट

बांका (रजौन): सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर शनिवार को मुख्य सड़क मार्ग थाना चौक बस स्टैंड के समीप बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया।इस क्रम में जिन बाइक चालकों के पास हेलमेट नहीं पाया जा रहा था। मौके पर बांका से हेलमेट एजेंसी के रंजीत कुमार से हेलमेट का उचित कीमत 990 रुपये दिलवा कर क्रय करवाते चले जा रहे थे। इसको लेकर सड़क सुरक्षा माह पर पुलिस के सार्थक पहल सहराते हुए नेक कार्य बता रहा था।बिना हेलमेट करीब आधे दर्जन बाइक को जब्त कर राशि के अभाव में हेलमेट नहीं  खरीदने वालों पर जुर्माना वसूला गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान,सअनि नागेंद्र कुमार सहित सशस्त्र बल कैंप कर रहे थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments