वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में ओवरलोडेड पांच भारी वाहन किए गए जब्त

वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में ओवरलोडेड पांच भारी वाहन किए गए जब्त

बांका (रजौन):ओवरलोडिंग भारी वाहनों पर लगातार शिकंजा कसते जा रहा है।मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार को छापेमारी के क्रम में मुख्य सड़क मार्ग पर बालू, गिट्टी, छड़ से लदी पांच ओवरलोडिंग भारी वाहनों को थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने जब्त की है।सभी जब्त वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए खनन एवं परिवहन को प्रेषित किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया यह अभियान लगातार प्रतिदिन जारी रहेगा।लगातार हो रही कार्रवाई से बालू माफियाओं,कारोबारियों, ओवरलोडिंग भारी वाहनों को पास कराने वाले पासर एवं लाइनर गिरोह के बीच खलबली मचा हुआ है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments