देर रात चुनाव परिणाम के बाद प्रमाणपत्र वितरण

देर रात चुनाव परिणाम के बाद प्रमाणपत्र वितरण

 बांका (चांदन): प्रखंडके तीन पंचायतों के पैक्स चुनाव में देर रात चुनाव परिणाम आने के बाद बिरनिया पैक्स के लिए वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राकेश राय की जगह उसकी पत्नी संगीता देवी नई अध्यक्ष बनी,जबकि चांदवारी पैक्स के लिए पुराने अध्यक्ष भोला यादव का फिर कब्जा हो गया।वही लगातार दो बार से अध्यक्ष पद पर रहने वाले दक्षिणी वारने के अभिमन्यु वर्णवाल को उसके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार हेमराज कुमार यादव ने काफी मतो के अंतर से पराजित किया। दक्षिणी वारने में सबसे अधिक मत 660 में 573 मत डाला गया था।अध्यक्ष के अलावे प्रबन्ध कार्यकारिणी के लिए बिरनिया से निशा देवी, योगेंद्र दास,रीना देवी,कमली देवी,अरुण यादव,नुसरत बीबी,पप्पू पंडित,गुंजन देवी ,मिथिलेश कुमार राय,अजित राय,और रवि राय का चयन हुआ।वही दक्षिणी वारने के लिए फुलमनी सोरेन, गुरुचरण तांती,दिलीप वर्णवाल,अर्जुन पंडित,प्रह्लाद शर्मा,बालकृष्ण पंडित,द्वारिका यादव राधा देवी और हुलसी देवी  कार्यसमिति के लिए निर्वाचित हुई।जबकि चांदवारी के लिए मनकी देवी,शंकर रजक,सुनीता देवी,पंकज यादव,नागेश्वर राम राधिका देवी,कलावती देवी,रतनी देवी,कामेश्वर यादव,राजकुमार पांडेय,शत्रुघ्न यादव निर्वाचित हुए।सभी विजयी उम्मीदवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दुर्गाशंकर ने जीत का प्रमाणपत्र प्रदान किया।

इस मतगणना केंद्र पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार आनन्दपुर प्रभारी सतीश कुमार सहित अन्य पुलिस बल लगातार निगरानी करते रहे।जीत का प्रमाणपत्र देर रात मिलने के बाद उत्साहित समर्थक द्वारा फूल,माला और अबीर गुलाल के साथ पटाखा चलाकर खुशी व्यक्त किया गया।


Post a Comment

0 Comments