इंटर परीक्षा परवान पर,आठवें दिन तीन परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

इंटर परीक्षा परवान पर,आठवें दिन तीन परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित


बांका (रजौन): इंटरमीडिएट परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर  334में से 331 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में शून्य थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएन सिंह कॉलेज प्रथम पाली 61में 60, द्वितीय पाली में दो में दो,एसएसपीएस प्रथम पाली 81 में 80, दूसरी पाली दो में दो,राष्ट्रीय उच्च धौनी परीक्षा केंद्र प्रथम पाली 19 में 19,द्वितीय पाली 61में 60 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।इस प्रकार तीन केंद्रों पर प्रथम पाली  161 में 159 एवं द्वितीय पाली 173 में  172 परीक्षार्थियों ने भाग लिया है।आठवें में दिन के परीक्षा में मात्र तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।बुधवार को प्रथम पाली में एनआरबी एवं द्वितीय पाली में म्यूजिक विषय की परीक्षा ली जाएगी।कदाचार शांतिपूर्ण परीक्षा  के लिए धौरैया बीडीओ अभिनव कुमार,सीओ निलेश कुमार चौरसिया,बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा,बीएसओ प्रमोद कुमार,बीपीआरओ हेमंत कुमार सिंह,सीडीपीओ केंद्रों कैंप कर रहे थे।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments